
कन्नौज: जिला चिकित्सालय में घायल बच्ची को गोद मे उठाकर घण्टो इधर-उधर भटकते रहे दम्पत्ति, नही मिला इलाज
कन्नौज। मरीजों को रैफर करने में बदनाम कन्नौज का जिला अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है। यहां बांगरमऊ से आये एक बच्ची के माता पिता घण्टो भटकने के बाद भी उसका इलाज नही करा पाये। घण्टो इंतिजार के बाद जब वह डॉक्टर के पास पहुंचे तो उन्हें वहां से टरका दिया गया।
जिला अस्पताल की बदहाली खुद वहां भटकते मरीज बयां कर रहे है, कन्नौज के जिला अस्पताल में बच्ची को गोद मे लेलर भटक रहे दम्पत्ति उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र के रहने वाले हैं, एक हादसे में इस बच्ची की टांग टूट गई थी। आसपास के लोगों ने इन्हें कन्नौज के जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जिसके बाद दोनों अपनी बेटी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, घायल बच्ची के माता पिता के आरोप है कि सुबह से दम्पत्ति बेटी को लेकर भटकते रहे, लेकिन कोई डॉक्टर न मिला।
बतौर पीड़ित घण्टो के बाद जब वह किसी तरह डॉक्टर के पास पहुंचे तो उन्हें यह कहकर वापस कर दिया गया कि यहां इसका कोई इलाज नही हो पाएगा। इतना ही नही उन्हें 20 किलोमीटर दूर मेडिकल कालेज जाने की सलाह भी दे डाली गई। किसी तरह किराया इकट्ठा कर कन्नौज पहुंचा यह दम्पत्ति मेडिकल कालेज जाने के बजाय घर वापस जाने की तैयारी कर रहा था, उनका कहना था कि इतने रुपये ही नही हैं जो मेडिकल कालेज जा सके।
रिपोर्ट: ज्ञानेंद्र दुबे (ब्यूरो चीफ, कन्नौज)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें