
कन्नौज में चुनावी तौयारियों में जुटी पुलिस,
रिपोर्ट: ज्ञानेंद्र दुबे, ब्यूरो चीफ व महमूद मंसूरी, संवाददाता, कन्नौज
कन्नौज। कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाल इन दिनों चुनावी तैयारियों में जुट गये है। गांव मोहल्लों में शुरू हुए बीट चलो अभियान कार्यक्रम के तहत वह अपने क्षेत्र के एक एक गांव पहुंच रहे है। आज उन्होंने क्षेत्र के बढौरा नौरंगपुर गांव पहुंच ग्रामीणों, संभ्रांत नागरिकों व महिलाओं के साथ बैठक की।
गांव मोहल्लों में शुरू हुये बीट चलो अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सुरक्षा के तरीके बताना व सरकार की महिलाओं के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन की जानकारी देना है। कोतवाल राजकुमार सिंह ने महिलाओं सहित ग्रामीणों व संभ्रांत लोगों को सरकार द्वारा सुरक्षा योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने।चुनाव से पहले सभी लाइसेंसी असलहे जमा कराने के निर्देश भी दिये।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें