
मोदीनगर से शुरू हुई एटा एवम मथुरा की बस सेवा
रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार (ब्यूरो, ग़ाज़ियाबाद)
मोदीनगर। शहर बस स्टैंड पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग नोएडा डिपो नोएडा क्षेत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मोदीनगर से एटा एवं मथुरा के लिए बस सेवा का शुभारंभ विधायक डॉक्टर मंजू शिवाच ने फीता काटकर किया, यह बस सेवा मोदीनगर से एटा एवं मथुरा वाया नोएडा होते हुए संचालित की जाएगी,
इस अवसर पर उपस्थित सह क्षेत्र प्रबंधक नोएडा डिपो एनपी सिंह ने बताया कि प्रतिदिन मोदीनगर शहर से प्रातः 6:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक एटा एवं मथुरा वाया नोएडा के लिए बस सेवाएं जारी रहेंगी , विधायक डॉक्टर शिवाच ने हरी झंडी दिखाकर बस सेवा की शुरुआत कराई, इस बस में महिलाओं की सुविधा के लिए 06 पिंक सीट रिजर्व की गई है।
डॉक्टर शिवाच ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही रोडवेज बस समय सूची के अंतर्गत चलाई जाएंगी, साथ ही मोदीनगर क्षेत्र में उत्साह एवं खुशी का माहौल है क्योंकि गति से ही प्रगति है, साथ ही साथ यात्रियों का सफर सुविधाजनक होगा व समय की भी बचत होगी।
इस अवसर पर क्षेत्र प्रबंधक नोएडा विजय कुमार, क्षेत्र प्रबंधक गाजियाबाद ए के सिंह ,मोदीनगर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, भोजपुर ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह , सुदेश जैन, सत्येंद्र त्यागी ,अमितेज जैन, अमित चौधरी ,डोरी लाल वर्मा, रोहित अग्रवाल ,अमित तिसावर, नवीन जयसवाल, नीरज माहेश्वरी ,दौलत राम जांगिड़, आकाश शर्मा , हिमांशु थापर, अनिला आर्य जी , साधना शर्मा, नीरज , जागृति , गीता , दीपा वर्मा ,अंजलि व अन्य लोग उपस्थित रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें