
पुलिस ने दबोचे नौ चोर निर्माणाधीन ओवरब्रिज की ढाई लाख रुपये कीमत की कर ली थी 32 शटरिंग प्लेट चोरी ,12 घंटे में बरामदगी
मुज़फ्फरनगर निर्माणाधीन ओवरब्रिज से चुराई गई सभी 32 लोहे की शटरिंग बरामद करते हुए पुलिस ने चोरी के आरोपी सभी नौ अभियुक्तों को दबोच लिया । खतौली पुलिस ने सूचना मिलते ही चोरी की घटना का 12 घंटे के भीतर ही राजफाश कर दिया। दबोचे गए चोरों से बरामद ओवरब्रिज से चुराई लोहे की 32 शटरिंग | थाना खतौली क्षेत्र के सराय रसूलपुर मार्ग पर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है । सीओ खतौली शकील अहमद ने बताया कि सात आठ दिसंबर की रात अज्ञात बदमाशों ने निर्माणाधीन ओवरब्रिज से ढाई लाख से अधिक कीमत की 32 शटरिंग चोरी कर ली थी । जिसके उपरांत अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई थी । उन्होंने बताया कि थाना खतौली पुलिस ने चोरी की घटना के राजफाश के लिए तत्परता से कार्य किया । जिसके उपरांत मात्र 12 घंटे में ही चोरी की घटना । अंजाम देने वाले नौ अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच कर उनके कब्जे से चुराई गई सभी 32 शटरिंग बरामद कर ली । पुलिस ने दबोचे चोरी के नौ आरोपी सीओ शकील अहमद ने बताया कि खतौली पुलिस ने चोरी की घटना अंजाम देने वाले नो आरोपियों को दबोच लिया । 1 सचिन पुत्र सेंसरपाल निवासी गोयला थाना शाहपुर , मुजफ्फरनगर । 2- संदीप पुत्र सुखबीर कश्यप निवासी उपरोक्त । 3- सोनू पुत्र विनोद कश्यप निवासी उपरोक्त । 4- अंकित पुत्र महेन्द्र कश्यप निवासी इंचौडा थाना रतनपुरी , मुजफ्फरनगर । 5- सोनू पुत्र वीरा कश्यप निवासी उपरोक्त। शेखर पुत्र जगदीश कश्यप निवासी उपरोक्त । 7- अजय पुत्र पीतम कश्यप निवासी उपरोक्त । 8- महताब पुत्र रशीद निवासी जडौदा थाना मन्सूरपुर , मुजफ्फरनगर । 9- जाहिद पुत्र नजीर निवासी उपरोक्त । चोरी के आरोपियों से ये हुई बरामदगी 1-32 शटरिंग प्लेट – लोहे की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये , 2-01 महिन्द्रा बुलैरो पिकअप नम्बर- यूपी 12 बीटी 4231
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें