
मुज़फ्फरनगर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम संपन्न
मुज़फ्फरनगर नगर पंचायत जानसठ व विकासखंड जानसठ में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नवदम्पत्तियों को दिया आशीर्वाद शनिवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीब 49 कन्याओं का सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओं को सोल उढाकर किया गया सम्मानित शादी के पवित्र बंधन में बंधे जोड़ों को 35000 हजार रुपए का चेक व जरूरी सामान दिया गया। विकासखण्ड जानसठ में 35 तथा नगर पंचायत जानसठ प्रांगण में 14 जोड़ों का विवाह प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया। इस दौरान नगर पंचायत जानसठ अध्यक्ष प्रवेंद्र भड़ाना ईओ विनोद कुमार शुक्ला ब्लाक प्रमुख नरेंद्र सिंह विकास खंड अधिकारी संत प्रकाश मनोज कुमार वालिया अब्दुल्लाह कुरेशी मोहम्मद इरफान आदि सम्मानित व्यक्ति रहे मौजूद।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें