
आधार कार्ड: अब बच्चो को जन्म के समय अस्पताल में ही मिलेगा आधार नम्बर, यूआईडीएआई बना रहा योजना
अब अस्पतालों में ही मिलेगा आधार बच्चो को जन्म के साथ मिलेगी पहचान, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) जल्द ही अस्पतालों में जन्म लेने वाले नवजातों को आधार उपलब्ध बनाने की तैयारी में है। यूआईडीएआई के सीईओ सौरभ गर्ग ने बताया है कि नवजातों को आधार नंबर देने के लिए प्राधिकरण प्रयास कर रहा है जिसके तहत जन्म रजिस्ट्रार के साथ गठजोड़ करने की कोशिश की जा रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार सौरभ गर्ग ने बताया कि देश की 99.7 फीसदी वयस्त आबादी का आधार पंजीकरण किया जा चुका है। अब तक 131 करोड़ लोगों का पंजीकरण किया जा चुका है और अब नवजातों को आधार से जोड़ने की कोशिश को जा रही है। देश में हर साल दो से ढाई करोड़ बच्चे जन्म लेते हैं।
नवजातों को आधार कार्ड उनके जन्म के समय उनकी तस्वीर खींचकर दिया जाएगा। हम पांच साल से कम आयु के बच्चों का बायोमीट्रिक डाटा नहीं लेते हैं। लेकिन उनका आधार उनके माता या पिता के आधार से जोड़ा जाएगा। उपयुक्त आयु होने पर उनका बायोमीट्रिक डाटा लिया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें