
मोदीनगर: विधायक डॉ0 मंजू शिवाच उपस्थिति में शुरू हुई, वरिष्ठ नागरिक संस्था की द्वारिकाधीश (गुजरात) के लिए 7 दिवसीय यात्रा
रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार (ब्यूरो, ग़ाज़ियाबाद)
मोदीनगर। शहर की हरमुख पुरी में, वरिष्ठ नागरिक संस्था मोदीनगर के सदस्यों की 7 दिवसीय यात्रा हुई शुरू, विधायक डॉ0 मंजू शिवाच की उपस्थिति में यात्रा का हुआ शुभारम्भ, द्वारकाधीश (गुजरात) के लिए निकले वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधायक डॉक्टर मंजू शिवाच जी ने यात्रा को मंगलमय, सुखद एवं अविस्मरणीय होने की कामना करते हुए यात्रा की शुरुआत कराई।
इस अवसर पर डॉ0 शिवाच ने बताया कि वरिष्ठ जनों के साथ कुछ युवा जन भी इस यात्रा में शामिल है ,जो वरिष्ठ जनों के साथ रहकर उनके लिए जरूरी व्यवस्था कराने में मदद करेंगे ।
इस तरह की यात्राएं वरिष्ठ जनों के लिए होती रहनी चाहिए, जिससे उनके जीवन में सौहार्द एवं खुशी प्राप्त होती है ।वरिष्ठ जनों की श्री द्वारकाधीश धाम की यात्रा मंगलमय हो ऐसी कामना करते हुए डॉ0 शिवाच ने शुभकामनाएं दी।
वरिष्ठ जनों में रकम सिंह दरोगा, एनके शर्मा, लक्ष्मी नारायण शर्मा ,भगवत प्रसाद , प्रेमपुरी , नरेंद्र कुमार , राजकुमार , राधा वशिष्ठ , देवेंद्र शर्मा , डॉ शिवकुमार , नरेश कुमार , शिवकुमार, सुमन , कमलजीत कौर , मुन्नी देवी ,अंजलि व अन्य वरिष्ठ जन इस यात्रा में उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें