
ग़ाज़ियाबाद: महिला पंजाबी सत्संग की महिलाओ ने जरूरतमंद बच्चो को बांटे गर्म कपड़े
रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार (ब्यूरो, ग़ाज़ियाबाद)
मोदीनगर। महिला पंजाबी सत्संग मोदीनगर जिला गाजियाबाद के द्वारा आज एक कार्यक्रम श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की शहादत सप्ताह के उपलक्ष में सिकरी कम्पॉज़िट स्कूल सिकरी खुर्द में जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े यूनफ़ॉर्म की जुराबें व खाद्य सामग्री का वितरण करने का दुबारा मौका मिला और सिकरी माता के दर्शन किए प्रार्थना की हे मां हमें ऐसे पुण्य कार्य करने की शक्ति दो व आशीर्वाद प्राप्त किया की मौके पर मौजूद महिला पंजाबी संगठन की अध्यक्ष डॉ शालिनी नैयर जी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया व बच्चों को गुरु गोविंद सिंह जी के बच्चों की शहादत के बारे में बताएं, जिसे बच्चों ने बड़े ध्यान से सुनो कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला समाज की अध्यक्ष डॉ शालिनी नैयर, जेनरल सेक्रेटेरी रितु अरोरा ,शालिनी चौधरी,पूनम ढींगरा, गीता मोहन अरोड़ा, अंजलि सचदेवा,हर्षिता चौधरी, शेफाली अरोरा, आशा ग्रोवर, बीना चावला,ऐशाना चावला, विमला अरोड़ा,अंजू जग्गी,सुनैना शर्मा, चेरी आदि सम्मानित महिलाएं मौजूद रही एवं शेफाली अरोरा का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें