
मुज़फ्फरनगर: समाजवादी पार्टी के झंडा लगाओ अभियान का हुआ समापन, सपा नेता सुमित खेड़ा के आवास पर लगाया गया झंडा
मुज़फ्फरनगर (25 दिसम्बर)। सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर उत्तर प्रदेश में 15 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक झंडा लगाओ अभियान चलाया गया, अभियान के तहत प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी के झंडे लगाए गए वहीं आज 25 दिसम्बर को मुज़फ्फरनगर में सपा नेता सुमित खेड़ा के नुमाइश कैम्प स्थित आवास पर झंडा लगाकर अभियान का समापन किया गया, इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश समस्त क्षेत्रो में झंडा लगा रही है और सपा व्यापार सभा आखिरी गांव तक झंडा लगाएगी।
इस अवसर पर मुख्य रुप से पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा राकिब कुरैशी, पूर्व जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी सूर्य प्रताप राणा, गौरव मुंडे, पूर्व सभासद अशोक नागपाल, सरदार हरजीत, सरदार अमरजीत, शिवम त्रिपाठी, रोशन लाल, गुलाटी, दीपू टांगरी, सावन कुमार, अविनाश सैनी, सूरज सैनी, सुरेश गुलाटी,अमरपाल, सनी सरदार, सिद्धार्थ अग्रवाल, गौरव गब्बा, सागर सैनी, नितिन अग्रवाल, बॉबी नागपाल,रजत अरोरा, विकास अरोरा, सोनू पाल, देशपाल, श्यामलाल,विक्रम पाल कश्यप,अंशु अग्रवाल, मिंटू अग्रवाल, सिद्धार्थ राणा,पवन कश्यप, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें