
मुज़फ्फरनगर: गुर्जर सम्मेलन के जरिये भीड़ इकट्ठा करने में कामयाब रहे अभिषेक गुर्जर
रिपोर्ट: साजन सैनी (संवाददाता, मुज़फ्फरनगर)
रालोद नेता ने गुर्जर सम्मेलन में खतौली विधानसभा सीट पर दावेदारी, भीड़ इकट्ठा कर पार्टी नेतृत्व को दिखाई जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़
मुज़फ्फरनगर/खतौली (29 दिसम्बर)। उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव का आगाज लगभग हो चुका है, सभी पार्टियों के नेता अपनी-अपनी सीट पर विधानसभा चुनाव टिकट की दावेदारी पेश करने में जुटे है वहीं खुद को मजबूत उम्मीदवार मानते हुए क्षेत्र में जमकर मेहनत कर रहे है, वहीं बुधवार को खतौली विधानसभा में राष्ट्रीय लोकदल के नेता अभिषेक चौधरी ने गुर्जर सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें समाज के लोगो की भारी भीड़ ने हिस्सा लिया। इस दौरन अभिषेक चौधरी ने समाज के लोगों के बीच खतौली विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी भी पेश की और समाज के हितों के लिए संघर्ष करने का वादा किया। भारी भीड़ के जरिये अभिषेक चौधरी ने पार्टी नेतृत्व को जता दिया कि वह खतौली विधानसभा सीट से मजबूत दावेदारी रखते है और जमीनी स्तर पर उनकी जनता में खासी पकड़ है जिसके चलते कम समय मे तय किये गए कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटाने में अभिषेक चौधरी सफल रहे है।
दरअसल खतौली विधानसभा में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी द्वारा राजेश फार्म पर एक गुज्जर सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस सम्मेलन में मुख्य रूप से रामपाल सिंह, नेपाल सिंह कसाना, भोपाल सिंह गुर्जर, डा. कलम सिंह मुख्य वक्ता के रूप में शामिल रहे। आपको बता दें कि अभिषेक चौधरी रालोद के प्रदेश प्रवक्ता हैं,और खतौली सीट से टिकट की दावेदारी भी कर रहे हैं। गुर्जर सम्मलेन में अतिथि के रूप में पहुंचे नेपाल सिंह गुर्जर ने मंच से बोलते हुए कहा की आज गुर्जर समाज एक महत्वपूर्ण समाज बन चूका है,सरकार उसी पार्टी की बनेगी जिसे हम वोट देंगे। और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हम उनसे काम नहीं है,ना आबादी में ना ताकत में ना खेती में ना व्यापार में उनसे अच्छी अच्छे पशु और वाहन हम रखते है,और राईफल भी अपने हाथो में रखते है,अगर कोई ऐसी बात आई की राष्ट्रिय लोकदल ने हमारी अनदेखी की तो रालोद से भी हम बगावत करेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें