
मुज़फ्फरनगर: पीएम मोदी के मेरठ कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी भाजपा, नई मंडी मण्डल की बैठक हुई सम्पन्न
मुज़फ्फरनगर। 2 जनवरी में मेरठ के सलावा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा है यहां पीएम मोदी मेजर ध्यानचंद खेल यूनिवर्सिटी का शुभारम्भ किया जाएगा जिसके बाद पीएम मोदी लोगो को सम्बोधित करेंगे, भारतीय जनता पार्टी कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी हुई है इसी क्रम में गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला की उपस्थिति में नई मंडी मण्डल की एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ से प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल बनाने हेतू रूपरेखा तैयार की गई, बैठक में मुख्य रूप से राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा सुखविंदर सोम, सदर विधानसभा विस्तारक आशीष सिंह, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर ने मण्डल के सभी मोर्चो के मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, समस्त प्रकोष्ठों के मण्डल संयोजक व मण्डल कार्यकारिणी सदस्य एवं समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री की विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने का आह्वान किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें