
मुज़फ्फरनगर: जीव विज्ञान के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण, डॉ0 वंदना शर्मा के नेतृत्व में महत्वपूर्ण जानकारियां की प्राप्त
मुज़फ्फरनगर। लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के जीवविज्ञान के छात्रो ने विद्यालय की जीवविज्ञान प्रवक्ता डॉ वंदना शर्मा के नेतृत्व में 29 दिसंबर को स्वामी कल्याण देव कृषि विज्ञान केन्द्र, बघरा में शैक्षणिक भ्रमण किया जहाँ पर उन्होंने एपीकल्चर व हनी प्रोसेसिंग, वर्मी कंपोस्ट, मृदा परीक्षण, जैविक खेती आदि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ ए. के. कटियार ने छात्रों को जीवविज्ञान में भविष्य निर्माण के विभिन्न क्षेत्रों से अवगत कराया।डॉ कटियार ने पौधों के लिए मृदा में उपस्थिति खनिजों के महत्व समझाते हुए मृदा में उपस्थित खनिजों की परीक्षण संबंधी जानकारी प्रदान की। डॉ वीरेंद्र सिंह ने कृषि में विभिन्न रसायनों के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराते हुए इसके अन्य इको फ्रेंडली विकल्प की जानकारी प्रदान की। डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने मशरूम उत्पादन की क्रियाविधि को विस्तार से समझाया तथा माइक्रोबॉयोलोजी प्रयोगशाला में उपस्थित उपकरणों की जानकारी प्रदान की। डॉ जितेंद्र आर्य ने बताया कि हरित क्रांति से पहले लोग भुखमरी से मरते थे परंतु वर्तमान में खेती में प्रयुक्त रसायनों के प्रयोग से होने वाली बीमारियों से मरते हैं। उन्होंने बताया कि इससे बचने का एकमात्र उपाय है जैविक और प्राकृतिक खेती जिसका महत्व हमारे वेदों में भी वर्णित है। डॉक्टर आर्य ने हनी प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा मधुमक्खी के छत्ते से शहद को पृथक करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को समझाया। डॉ आर्य ने औषधीय वाटिका में उपस्थितविभिन्न पौधों के महत्व को समझाया। यहाँ पर छात्रों को विभिन्न फलों जैसे- किन्नु, बब्बुगोश, आडू, अमरूद आदि की विभिन्न प्रजातिओं के पौधों को देखने का अवसर मिला। अंत में लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरिओम गणपति सहस्त्रबुद्धे द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ ए के कटियार, डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ जे के आर्य तथा समस्त टीम का उनके ज्ञानवर्धक मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें