
हरिद्वार: मुज़फ्फरनगर के हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने की हरिद्वार में यति नृसिंहानन्द महाराज से मुलाकात, महाराज कालीचरण की गिरफ्तारी पर जताया रोष
ब्यूरो रिपोर्ट हरिद्वार
हरिद्वार। महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण मामले में रायपुर पुलिस द्वारा महाराज कालीचरण की गिरफ्तारी होने के बाद से संत समाज व हिंदुओं ने भारी रोष व्याप्त है, स्वामी नरसिंहानन्द जी के द्वारा बयान जारी कर कालीचरण महाराज के महात्मा गांधी पर दिए बयान का समर्थन किया था वहीं कालीचरण महाराज की जमानत शीघ्र न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी, वहीं शुक्रवार को हिंदू स्वाभिमान के जिला अध्यक्ष संदीप जिंदल प्रदेश प्रभारी राजू सैनी शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा काली पुत्र कालीचरण की काकीमा ममता त्यागी ने हरिद्वार जाकर महामंडलेश्वर गुरु यती नरसिंहानंद सरस्वती जी व स्वामी अमृतानंद जी से मुलाकात की और बघेल सरकार को चेतावनी दी कि यदि बघेल सरकार काली पुत्र कालीचरण को स सम्मान रिहा नहीं करती तो सभी साधु संतों के साथ छत्तीसगढ़ राज्य भवन में जाकर के आमरण करने को भी संत समाज के साथ हम लोग पीछे नहीं हटेंगे आज सभी ने मां गंगा के पावन तट पर प्रतिज्ञा की है की भूपेश सरकार यदि संत का अपमान करेगी तो संतों का झेलने को तैयार रहें
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें