
गाजियाबादः थाना भोजपुर पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा किया बरामद, 1 अभियुक्त किया गिरफ्तार
रिपोर्टः जितेन्द्र कुमार (ब्यूरो गाजियाबाद)
गाजियाबाद। अपराधियों की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना एसओजी व भोजपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान मे मछरी चैक से पट्टी गांव की ओर बने एक अर्द्धनिर्मित मकान मे छापेमारी कर अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा किया है पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के द्वारा तमंचे बनाने मे जिस मकान का इस्तेमाल किया जा रहा था वह पिछले काफी समय से बन्द पडा था, पुलिस ने मौके से 20 तमंचे 315 बोर, 16 अधबने तमंचे व भारी मात्रा मे तमंचे बनाने का सामान बरामद किया है।गिरफ्तार किये गये अभियुक्त सुभाष खटीक पुत्र सुरेशचंद निवासी बिहारीगढ थाना सासनी गेट जनपद अलीगढ ने पूछताछ मे बताया कि वह लगभग 200 तमंचे बनाकर अलीगढ क्षेत्र मे बेच चुका है। पुलिस ने आरोपी का जेल भेज दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें