
गाजियाबादः थाना मुरादनगर पुलिस ने 2 लुटेरों को किया गिरफ्तार, लूटा गया मोबाईल, स्कूटी व हथियार बरामद
रिपोर्टः जितेन्द्र कुमार (ब्यूरो गाजियाबाद)
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस अपराधियों पर लगातार कडी कार्यवाही कर उन्हे जेल भेजने मे लगी हुई है इसी क्रम मे मुरादनगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 2 लुटेरों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनो अभियुक्त एहसान पुत्र ओसाफ निवासी मुरादनगर व रूकसाद उर्फ मोद्दू पुत्र दिलशाद पहलवान निवासी ग्राम नेकपुर मुरादनगर है जिनके 2 साथी इसरार व अरबाज मौके से भाग निकले, पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक लूटी गयी स्कूटी व मोबाईल सहित एक पिस्टल (लाईटर) व सब्बल बरामद किये है, पूछताछ मे दोनो अभियुक्तों ने बताया कि इन्होने करीब 3 महीने पहले रात्रि मे एक मैडिकल स्टोर संचालक से स्कूटी, माबाईल व 20 हजार रूपये लूटे थे लूट की योजना मे बदमाशो के दोनो साथी जो भाग गये है वे भी शामिल थे जिसमे अरबाज ने मेडिकल स्टोर संचालक के विषय मे जानकारी दी थी एवं बाकी तीनों ने मिलकर उसे लूटा था, वहीं अभियुक्तों ने ग्राम धेदा से पिस्टल लाईटर से आतंकित कर परचून की दुकान पर बैठे एक व्यक्ति से भी 9 हजार रूपये की लूट की थी, गिरफ्तार अभियुक्तों पूर्व मे भी बडा आपराधिक इतिहास रहा हैं। पुलिस ने दोनो भयुक्तों को जेल भेज दिया हैं वही इनके दोनो फरार साथियों की तलाश श्ुरू कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें