
ग़ाज़ियाबाद: खाकी का एक रंग ये भी, पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल
रिपोर्ट: जितेन्द्र कुमार (ब्यूरो, ग़ाज़ियाबाद)
घर मे लगी आग तो स्वाहा हुआ सब कुछ, पुलिस बनकर आयी फरिश्ता
ग़ज़ियाबाद। दरअसल पूरा मामला जनपद ग़ाज़ियाबाद का है जहां 1 जनवरी की रात्रि थाना साहिबाबाद पुलिस को सूचना मिली की थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजीव कॉलोनी ब्लॉक डी मकान नंबर 171 में आग लगी है, आग की सूचना पर पहुंची पुलिस के पाया कि पीड़ित पक्ष का समस्त घरेलू सामान जलकर राख हो गया है, ऐसे में आग से कब कुछ स्वाहा होना व कडाके की ठंड में परिवार बेहद परेशानी में था जिसपर थाना साहिबाबाद स्थित मोहन नगर पुलिस चौकी इंचार्ज डॉ राम सेवक के सहयोग से पीड़ित पक्ष को कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए रजाई गद्दा तथा खाने-पीने के अन्य घरेलू सामान उपलब्ध करा कर पीड़ित सुभाष उर्फ सरदारी की मदद की सुभाष ने चौकी प्रभारी का हाथ जोड़कर नम आँखों से मुँह से लफ्ज़ निकालते हुए धन्यवाद दिया और कहा की ऐसे खाकी वाले बहुत ही कम मिलते हैं जो दूसरों के दर्द को अपना समझे, इलाक़े में और सोसल मीडिया पर इस घटना के बाद दारोग़ा जी की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है हम भी ऐसे दरोगा जी को सलाम करते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें