
मुज़फ्फरनगर: पूरे जनपद में लहराएगा सपा-गठबंधन का झंडा, सभी 6 सीटों पर होगी भारी बहुमत से जीत- सपा नेता सुमित खेड़ा
रिपोर्ट: धर्मचक्र ब्यूरो (मुज़फ्फरनगर)
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल लगभग बज चुका है, ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए मैदान में आ गयी है और दिन रात मेहनत कर अपनी-अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी है, जहां तक बात करें मुज़फ्फरनगर, शामली, बागपत की तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ये वो जिले हैं जो कहीं ना कहीं भाजपा को सत्ता में लाने का सबसे बड़े भागीदार है वहीं इन जिलों से चुनाव में जीत होना भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है तो वहीं विपक्षी पार्टियों के लिए भी ये सीटें जितना अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
समाजवादी पार्टी भी यहां कोई भूल नही करना चाहती और सभी तरह से देखभाल कर उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी की जा रही है, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुमित खेड़ा ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जी की आँधी चल रही है जनता समाजवादी गठबंधन की सरकार बनाने का मन बना चुकी है मुज़फ़्फ़र नगर की सभी विधानसभाओ के बारे में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता अपनी पूरी ताक़त के साथ उम्मीदवार को लड़ाएगा समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर हर धर्म हर जाति नोजवान, मज़दूर, किसान का भला हो सकता है उन्होंने मुज़फ़्फ़र नगर की जनता से आह्वान किया कि इस बार अखिलेश यादव को वोट देकर उत्तर प्रदेश की ख़ुशहाली और विकास में भागीदार बने।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें